अंबेडकर नगर, मार्च 10 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र प्रवीण कुमार ने कहा है कि त्योहारों के दौरान संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए। ऐसे क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाए। सोशल मीडिया पर मानीटरिंग बढ़ाई और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आईजी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से समन्वय बनाएं, जिससे क्षेत्र में सौहार्द का माहौल बना रहे। छोटी मोटी घटनाओं पर नजर रखते हुए उसका तत्काल निस्तारण किया जाए। लोगों को जागरूक करते हुए त्योहारों पर सौहार्द बनाए रखने की अपील की जाए। आईजी न...