बेगुसराय, अक्टूबर 10 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में 9 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इसमें पुलिस अधीक्षक मनीष, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। साथ ही, गश्ती दलों की संख्या बढ़ाई जाए। डीएम ने कहा कि सीएपीएफ के जवानों की ओर से निरंतर फ्लैग मार्च किया जाए। ताकि मतदाताओं में विश्वास का माहौल बने। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। बैठक में में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान संपन्न कराने के लिए सुरक...