सीतामढ़ी, सितम्बर 23 -- सीतामढ़ी। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रशासन व पुलिस की गतिविधियां तेज हो गई है। बेलसंड एसडीएम सह विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी वंदना सिंहा ने सेक्टर अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में एआरओ बेलसंड बीडीओ भगवान झा व परसौनी, तरियानी के बीडीओ उपस्थित थे। बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव की तैयारी से अवगत होते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारियों को बताया गया कि मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता से अवगत करांए। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित करने का कार्य कर प्रतिवेदन जमा करें। सभी पदाधिकारी को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से मतदान संपन्न कराने को लेकर संकल्पित भाव से अपने दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया। कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी...