जहानाबाद, नवम्बर 3 -- जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा अरवल, निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम चुनाव को लेकर मुख्य सचिव ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में आगामी निर्वाचन को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण, निर्वाचन कार्यों की तैयारी, तथा निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने से संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्य सचिव द्वारा यह निर्देश दिया गया कि सभी जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना य...