गाजीपुर, मार्च 2 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित तहसील सभागार में रमजान, होली और ईद के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए शांति समिति की बैठक हुई। जिसमे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने कहा कि मिलजुलकर रहने से जिस तरह परिवार खुशहाल रहता है। उसी तरह मिलजुलकर रहने समाज का माहौल अच्छा है। त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने की कहीं भी संभावना है, तो उसे अभी से बताकर निस्तारण करा लें। पुलिस को निर्देश दिया कि संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाएं। तहसीलदार देवेंद्र यादव ने कहा कि कहीं भी होलिका स्थल को लेकर विवाद हो या ईदगाह जाने वाले रास्ते में कोई समस्या हो, उसे समय रहते बताकर निस्तारण करा लें। वही नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों को निर्देश दिया गया कि त्योहारों के दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए...