छपरा, जुलाई 5 -- छपरा, हमारे संवाददाता। शहर के टाउन थाना व भगवान बाजार थाना क्षेत्र में शनिवार को संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष कर रहे थे। सबसे पहले टाउन थाना क्षेत्र के करीम चौक, साहेबगंज सोनार पट्टी ,मौना चौक कटहरी बाग , सलेमपुर व भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर, गुदरी, नई बाजार , अस्पताल चौक क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में बाइक पर सवार और पैदल जवान व दंगा निरोधक गाड़ी पर कमांडो फोर्स हथियारों से लैस होकर फ्लैग मार्च में शामिल हुए। सीनियर एसपी ने पत्रकारों को बताया कि शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चौक चौराहा और बाजारों पर फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया है। लोगों से आपसी भाईचारे और सद्भावना के साथ मोहर्रम को मनाने का अपील भी की गई है। खास कर...