अंबेडकर नगर, अगस्त 7 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन सुजीत पांडेय ने बुधवार को रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के दृष्टिगत जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिले का भ्रमण किया। एडीजी ने पुलिस लाइन सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। त्योहारों पर सुरक्षा के समुचित प्रबंध की समीक्षा करते हुए एडीजी ने ने भीड़भाड़ और संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला सम्बन्धी अपराधों एवं हत्या, लूट, डकैती, चोरी, साइबर अपराध, रिक्रूट आरक्षियों के बुनियादी प्रशिक्षण का भी स्थलीय निरीक्षण किया। एडीजी ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता पाठ्यक्रम की प्रगति, अनुशासन, शारीरिक दक्षता अभ्यास एवं ड्रिल की भी समीक्षा की। उन्होंने प्रशिक्षण अधिकारियों को निर्देशित किया ...