जामताड़ा, जनवरी 21 -- संवेदनशील इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च, शांति से पूजा मनाने की अपील नारायणपुर,प्रतिनिधि। सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी कड़ी में बुधवार को थाना क्षेत्र के डोकीडीह, मुरलीपहाड़ी, लटैया, लखनुडीह, अमजोरा सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागोरी, पुलिस निरीक्षक रवींद्र नाथ यादव, सार्जेंट किशोर कुमार एवं थाना प्रभारी मुराद हसन ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों से आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ सरस्वती पूजा मनाने की अपील की। वहीं पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। शांति व्यवस्था भंग कर...