पीलीभीत, नवम्बर 12 -- पीलीभीत। पिछले दिनों शासन ने जिले में असुरक्षित हो चुके पुलों को लेकर एक रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद एक टीम ने यहां आकर पांच पुलों का स्थलीय निरीक्षण किया था। इसके बाद टीम ने अपनी रिपोर्ट शासन में दी। उपरांत मजबूत पैरवी के बाद शासन ने नौ करोड़ से अमरिया क्षेत्र के भौनी करगैना पीरा मार्ग अप्सरिया पर पुल बनाने को हरी झंड़ी दे दी है। गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने अपने सदर विधान सभा क्षेत्र में जर्जर हो चुके इस पुल के बारे में शासन में पैरवी की थी। इसके बाद सरकार ने इस पर ध्यान दिया। पांच जर्जर और असुरक्षित पुलों के सर्वे के बाद सबसे पहले अप्सरिया नदी के पुल को शासन ने मंजूर कर दिया है। यह नौ करोड़ की लागत से बनाया जाएगा ताकि लोगों का आना जाना सुरक्षित और आसान हो सकें। लोक निर्माण विभाग की सेतु विंग ने निर्माण के ...