पटना, नवम्बर 4 -- भाकपा माले ने चुनाव आयोग पर संवदेनशील-अतिसंवेदनशील बूथों के चयन में भेदभाव बरतने का आरोप लगाया है। राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि तरारी विधानसभा में हमने चुनाव पर्यवेक्षक को 47 बूथों की लिस्ट देकर उसे अति संवेदनशील घोषित करने की मांग की थी। मगर उलटा ही काम हुआ। मांग के विपरित दलित-गरीब-कमजोर वर्ग के मतदाताओं के कुल 149 बूथों को इस सूची में डाल दिया गया है। उन्होंने निर्वाचन विभाग से मामले में संज्ञान लेने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...