अररिया, मई 15 -- अररिया, संवाददाता। बुधवार को पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने समाहरणालय स्थित परमान सभागार में डीएम, एसपी और अन्य आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने जहां सीमा सुरक्षा, सिविल डिफेंस, महिला संवाद, विशेष विकास शिविर सहित अन्य योजनाओं की बारीकी से समीक्षा की। वहीं जिले के अधिकारियों से कहा कि वे पूरी संवेदनशीलता और जवाबदेही से कार्य करें। योजनाओं का लाभ समाज में अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचनी ही चाहिए।दूसरी तरह सरकारी कार्यालयों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि ऑफिस को अपने घर की तरह साफ सुथरा और स्वागत योग्य रखें।जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रमंडलीय आयुक्त ने बैठक में प्रस्तुत योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के आधार पर संबंधित विभाग के ...