सीतामढ़ी, अक्टूबर 4 -- सीतामढ़ी। विधान सभा चुनाव को लेकर अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ बेलसंड भगवान झा व थानाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने किया। बेलसंड विधान सभा क्षेत्र के बेलसंड प्रखंड के चंदौली, डुमरा, नुनौरा, शिरोपट्टी, दरियापुर, मौलानगर, जाफरपुर, माड़र, मधकौल, ओलीपुर आदि गांव के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। बीडीओ ने बताया कि बेलसंड विधान सभा क्षेत्र में संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किया गया है। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य पहलुओं पर जानकारी हासिल की जा रही है। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने आसपास के लोगों को विधान सभा चुनाव के लिए भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए जागरूक भी किया। इस दौरान मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, रैंप, साफ-सफ...