भागलपुर, नवम्बर 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम की ओर से शहर में कुल 142 योजनाओं को लेकर टेंडर निकालने की स्वीकृति मिल गई है। जिन योजनाओं का टेंडर होना है उनमें 71 योजनाएं नई है, जबकि 71 योजनाएं पुरानी है, जिनका किन्ही कारणों से टेंडर फाइनल नहीं हो सका था। टेंडर निकालने की स्वीकृति मिलने के बाद इसकी सूची तैयार कर आईपीआरडी, पटना को भेज दी गई है। आईपीआरडी की ओर से इसका प्रकाशन कराया जाएगा। निकाले जाने वाले इन निविदा के आमंत्रण सूचना निर्गत करने की तिथि 20 नवंबर निर्धारित की गई थी। जबकि निविदा कागजात डाउनलोड करने और अपलोड करने की अवधि 8 दिसंबर से 17 दिसंबर है। इसके लिए आगामी 10 दिसंबर को प्री बिड मिटिंग का आयोजन किया जाएगा। वहीं आगामी 18 दिसंबर को तकनीकी बिड खोलने की तिथि निर्धारित की गई है। बता दें कि जिन 142 योजनाओं का टेंडर निकाला...