पलामू, अगस्त 12 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। शहर के रेड़मा निवासी संवेदक सह समाजसेवी स्व. मनमोहन तिवारी की प्रथम पुण्यतिथि पर परिजनों और शहरवासियों ने उन्हे भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही उनके सामाजिक विचारों और सेवा भावना को स्मरण करते हुए उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया गया। स्व. मनमोहन तिवारी के बड़े पुत्र और रेलवे के संवेदक अनुराग तिवारी और छोटे पुत्र ऋतिक तिवारी के नेतृत्व में आयोजित श्रद्धांजलि सभा व सामाजिक सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य चंद्रशेखर शुक्ला ने अन्य अतिथियों के साथ किया। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन व स्व मनमोहन तिवारी की तस्वीर पर माल्यार्पण अनुष्ठान की शुरुआत की। इसके बाद भजन-कीर्तन, पूजा-पाठ, प्रसाद वितरण आदि किया गया। श्रद्धांजलि सभी में विशेष रूप से उपस्थित हुए मनिका विधायक ...