मधुबनी, जनवरी 22 -- पंडौल। जमीन विवाद को लेकर एक संवेदक के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी और रंगदारी मांगने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित उपेन्द्र यादव ने थाने में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उपेन्द्र यादव ने अपने आवेदन में बताया कि उन्होंने अपने ग्रामीण धीरज कुमार गिरी से तीन कट्ठा जमीन खरीदी थी। यह जमीन पहले पवन कुमार यादव और प्रदीप कुमार यादव द्वारा खरीदी जानी थी, लेकिन सौदा पूरा नहीं हो सका था। इसी रंजिश को लेकर दोनों आरोपी लगातार उन्हें धमकी दे रहे थे। पीड़ित के अनुसार आरोपियों के द्वारा उनके मोबाइल नंबर पर कई बार मिस्ड कॉल किया गया। बाद में फोन पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने और मोबाइल तोड़ देने की धमकी दी गई। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि केशव यादव, बजरंगी यादव सहित अन्य लोगों ने अलग-अलग म...