बिहारशरीफ, फरवरी 7 -- संवेदक से बदमाशों ने मांगी रंगदारी, थाने में दिया आवेदन चंडी, निज संवाददाता। चंडी थाना क्षेत्र के एनएच30ए से सैदपुर तक सड़क का निर्माण करा रहे संवेदक राम प्रसाद सिंह से रंगदारी की मांग की गई है। उन्होंने चंडी थाना में बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने बताया गुरुवार को सड़क निर्माण कार्य को देखने गये थे। इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने हथियार के बल पर काम रुकवा दिया और पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की। उनके मुंशी अभिमन्यु कुमार के साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की। हंगामा सुन आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो बदमाश मौके से फरार हो गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...