धनबाद, अगस्त 13 -- धनबाद जिला परिषद संवेदक संघ ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की श्रद्धांजलि सभा एसएसएलएनटी रोड स्थित उत्सव भवन में की। इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अकाश रवानी और संचालन रशाद खान ने किया। आकाश रवानी ने कहा कि दिशोम गुरु का जीवन काल का संघर्ष युवाओं के लिए प्रेरणा है। राजेश सिंह ने कहा कि शिबू सोरेन सर्वमान्य नेता थे। मौके पर सुमित घोष, दीपक सिंह, इंद्रकांत झा, उपेंद्र यादव, राजीव रंजन, साकेत खान, सुनील सिंह, काशीनाथ प्रसाद, सिद्धार्थ सिंह, पप्पू घोष, लक्ष्मण सिंह, सम्राट चौधरी, शंकर भगत, होरेन चौधरी, शिव कुमार सिंह थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...