हजारीबाग, मई 5 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि रविवार 04 मई को कनहरी हिल रोड स्थित सिन्हा बैंक्विट हॉल में संवेदक संघ की अहम बैठक बुलाई गई। बैठक में जिले के सभी संवेदक ने हिस्सा लिया। बैठक में सर्वसम्मति से पंकज सिंह को कार्यकारिणी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पुराने संघ को भंग कर दिया जाए। साथ ही संघ के कार्यालय को दूसरे स्थान पर खोलने का निर्णय लिया गया। साथ ही पिछले 5 वर्षों का लेखा-जोखा पुराने संघ के सभी पदाधिकारी से मांगा गया। बैठक में चुनाव कराने के लिए 27 सदस्य टीम का गठन किया गया। यह 27 सदस्य टीम आगामी 18 मई को संघ की एक अहम बैठक आयोजित करेगी। जिसमें संघ के अधिकारियों का चयन सर्व समिति या चुनाव के माध्यम से किया जाएगा। बैठक में पवन कुमार गुप्ता, रविंद्र कुमार, जयप्रकाश मेहता, मानसी भारद्वाज, विपिन यादव,...