चक्रधरपुर, अगस्त 10 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड के केनके पंचायत में पेटेढीपा चौक से बोन्डी तक करीब साढे तीन किलो मीटर लंबी सड़क पर संवेदक द्वारा करीब एक साल से पत्थर बिछा कर छोड़ दिया गया है। जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने जल्द सड़क पुर्ण कराने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर टोकलो मुख्य मार्ग से पेटेढीपा चौक से बोन्डी गांव तक करीब साढे तीन किलो मीटर सड़क निर्माण का एक साल पहले 8.9.2024 में शिलान्यास किया गया था। करीब एक साल में संवेदक द्वारा सड़क निर्माण के नाम पर सड़क पर सिर्फ नुकीला पत्थर बिछा कर छोड़ दिया गया है। जिस कारण इन ईलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। इतना ही इस सड़क से आने वाले स्कूली बच्चों को भी दिक्कत होती है। स्थानीय लोगों ने संवेदक से ज...