साहिबगंज, मई 26 -- साहिबगंज। साहिबगंज भवन प्रमंडल पर निविदा में गड़बड़ी करने की शिकायत डीसी से संवेदक ने की है। शहर के पटनियां टोला के मनीष कुमार ने इसे लेकर डीसी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मनीष का आरोप है की बीते 19 मार्च को भवन प्रमंडल से निकली निविदा के लिए उसने भी अन्य 16 संवेदकों के साथ निविदा डाला था। उसने सबसे कम यानी योजना की प्राक्कलित राशि से करीब 38 प्रतिशत कम का ही टेंडर भरा था । नियमत: जिसका रेट सबसे कम होता है निविदा उसी के नाम होती है। लेकिन यहां कथित रूप से हेराफेरी कर किसी अन्य को टेंडर दे दिया गया है। इस संबंध में भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया। हालांकि तत्काल उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो पाने से उनका पक्ष यहां नहीं प्रस्तुत किया जा सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...