भभुआ, दिसम्बर 29 -- आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद सौंपा भवन सुपुर्द नहीं किए जाने से आगंतुक कक्षा में रह रही थीं महिला सिपाही (हिन्दुस्तान असर) रामपुर, एक संवाददाता। बेलांव थाना परिसर में महिला सिपाहियों के आवासन के लिए निर्मित भवन को संवेदक द्वारा थाने के सुपुर्द कर दिया गया। संवेदक तब हरकत में आया जब आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में 23 दिसंबर को 'भवन निर्माण किए जाने के बाद भी विभाग को नहीं सौंपा गया' शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई। खबर पढ़कर वह बेलांव थाना पहुंचा और थानाध्यक्ष चंद्र प्रभा को लिखित रूप से भवन को हैंडओवर कर दिया। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष ने सोमवार को की। उन्होंने बताया कि भवन का निर्माण कार्य पहले ही पूरा कर लिया गया था। लेकिन, संवेदक द्वारा उसे पुलिस विभाग को हैंडओवर नहीं किया जा रहा था। पूछने पर उन्ह...