गढ़वा, मई 28 -- तोरपा, प्रतिनिधि। खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर रनिया थाना क्षेत्र के रायकेरा गांव के समीप सोमवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे एक रोड रोलर में आग लगा दी। आग लगने से मशीन पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के समय वाहन के ऊपर से गुजरा विद्युत प्रवाहित तार भी टूटकर नीचे गिर गया था, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। इस मामले में संवेदक द्वारा रनिया थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में बताया गया है कि रायकेरा गांव के पास सड़क किनारे खड़े रोड रोलर में देर रात आग लगा दी गई और घटनास्थल पर खड़ी पेवर मशीन पर सादा कागज में पीएलएफआई का पर्चा चिपकाया गया था। पर्चे में मैनेज कर काम करने की धमकी दी गई है। इधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार मा...