गिरडीह, मई 10 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड क्षेत्र के डोरंडा से कारीटांड़ जाने वाले मुख्यमार्ग से भलुटांड़ पंचायत सचिवालय तक लगभग 450 मीटर सड़क के साथ गार्डवाल तथा नाली निर्माण में अनियमित्ता के साथ ही साथ साथ नाली का पानी सड़क में कर दिए जाने से परेशान ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। इस सम्बंध में स्थानीय मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष शंकर पासवान ने बताया कि दिसम्बर माह में स्थानीय विधायक बाबूलाल मरांडी द्वारा सड़क, नाली तथा एक साथ गार्डवाल निर्माण कि स्वीकृति देते हुए ऑनलाइन शिलान्यास किया गया था। जिसके बाद ही गांडेय के संवेदक सुरेंद्र रजक द्वारा निर्माण कार्य की शुरुवात नाली निर्माण से की थी। पर निर्माण कार्य में भारी अनियमितता को देखते हिए ग्रामीणों ने सुधार करते हुए कार्य को जल्द पूरा करने को कहा पर संवेदक जनवरी माह से ही कार्य ...