बेगुसराय, सितम्बर 6 -- बेगूसराय,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। पावर हाउस रोड स्थित बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ गली के लोग पिछले एक महीने से नरकीय जीवन जी रहे हैं। इस मोहल्ले में बार बार नाले के गंदे पानी भर जाने से आम जनजीवन को प्रभावित हो रहा है। नाले का गंदा पानी सड़क पर फैला है, जिससे दुर्गंध उठ रही है और बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं से लेकर आम राहगीर तक आए दिन फिसलकर गिर रहे हैं। स्थानीय निवासी सुधीर सिंह, बिरजू कुमार, विकास कुमार, राम शंकर सिंह और मुन्ना सहित अन्य लोगों का कहना है कि इस पूरी समस्या की जड़ दीपशिखा सिनेमा के सामने नाला निर्माण कार्य कर रहा संवेदक है। संवेदक की मनमानी और लापरवाही के कारण गली की स्थिति बद से बदतर हुई है। नाला निर्माण के दौरान संवेदक ने नाली के पानी को बहाने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की और सीधे नाली को जाम कर ...