लातेहार, जनवरी 29 -- महुआडांड़,प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत दुरूप पंचायत में दर्जनों जल मीनार संवेदक व विभागीय अधिकारी की लापरवाही का भेंट चढ़ गया। जिसके कारण ग्रामीण पानी के लिए भटक रहें हैं। जबकि कई ग्रामीण कुएं एवं नदी का पानी पीने विवश है। ग्रामीणों के अनुसार जल मीनार लगने के साथ ही खराब हो गया। बरदौनी कला , छगरही, दौना , पाकरडीह एवं अन्य जगह में दर्जनों जल मीनार खराब हैं। इस संबंध में ग्रामीण बिगान नागेसिया , मनराज , विनोद सिंह , भुनेश्वर सिंह , प्रदीप नागेसिया ने बताया कि लगने के साथ की जल मीनार खराब हो गया। आज हमलोग को कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है। जल जीवन मिशन के तहत करोड़ों की लागत से दर्जनों जगह जलमीनार लगाया गया है ,परंतु कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं होने के कारण ग्रामीण को इसकी झेलनी पड़ रही है । ग्रामीणों ने कहा कि जल मीनार...