आरा, नवम्बर 10 -- पीरो। बार एसोसिएशन पीरो के अध्यक्ष और महासचिव समेत विभिन्न पदों के लिए दाखिल किये गये सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये। अध्यक्ष, महासचिव और अंकेक्षक पद के लिये अधिक उम्मीदवार होने के चलते मतदान की स्थिति बन रही है। बाकी के पदों पर निर्धारित उम्मीदवार होने से निर्विरोध निर्वाचित होने की स्थिति बन रही है। निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मतदान के लिए चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...