वाराणसी, जून 5 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में नैक मूल्यांकन के लिए तीसरी बार तैयारी की जा रही है। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की तरफ से अब विश्वविद्यालय को 16 से 20 जून तक की तिथि दी गई है। तैयारियों के लिए फिर से कमर कसते हुए विश्वविद्यालय में सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। साथ ही गर्मी की छुट्टी को भी आगे बढ़ा दिया गया है। संस्कृत विश्वविद्यालय का नैक मूल्यांकन इससे पहले दो बार टल चुका है। नैक की तरफ से पहली बार 10 मार्च और दूसरी बार 31 मई तक की तिथि दी गई थी। हालांकि दोनों डेट स्लॉट में पीयर टीम विश्वविद्यालय नहीं आ सकी। बुधवार को कुलसचिव राकेश कुमार की तरफ से एक बार फिर निर्देश जारी किए गए हैं। नैक की तरफ से प्राप्त ई-मेल में नैक पीयर टीम के 16 जून को विश्वविद्यालय पहुंचने की जानकारी ...