वाराणसी, अगस्त 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में गुरुवार को ऋषि पंचमी पर संस्थापक पं. कमलापति त्रिपाठी की 120 वीं जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के कुलपति प्रो. मुरली मनोहर पाठक ने कहा कि पंडित जी का जीवन दर्शन भारतीय संस्कृति और संस्कारों को परिभाषित करता है। योगसाधना केंद्र में आयोजित जयंती समारोह में उन्होंने कहा कि इस संस्था के संस्थापकों में थे। यहां की संस्कृति एवं संस्कार से हम वैश्विक पटल पर स्थापित हैं, ऐसे में इस संस्था का कार्य और महत्वपूर्ण हो जाता है। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. बिहारीलाल शर्मा ने कहा कि जो व्यक्ति ऋषि पंचमी के दिन पैदा होता है, वह ऋषि ही होता है। पं. कमलापति त्रिपाठी काशी के नहीं देश के भी गौरव थे। प्रो. सतीश क...