वाराणसी, अगस्त 17 -- वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव वाग्देवी मन्दिर परिसर में मनाया गया। मंदिर के मंडप में मनमोहक झांकी में भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं के दर्शन किए। संस्था के वरिष्ठ आचार्य प्रो. रामपूजन पांडेय ने श्रीकृष्ण के विभिन्न पक्षों का वर्णन किया। प्रो. महेंद्र पांडेय, वेदांती प्रो. सुधाकर मिश्र ने भी कृष्णजन्म के उद्देश्यों पर चर्चा की। संगीत विभाग की डॉ. श्रुति उपाध्याय एवं उनकी टीम ने भजन और गीतों की प्रस्तुति दी। उत्सव का संयोजन वेद विभाग के अध्यक्ष प्रो. महेंद्र पांडेय ने किया। पूजन पुजारी डॉ. राजकुमार मिश्र, डॉ. सच्चिदानंद और संतोष दुबे ने कराया। इस अवसर पर प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल, प्रो. शैलेश कुमार मिश्र, प्रो. अमित कुमार शुक्ल, डॉ. रविशंकर पांडेय आदि उपस्थित रहे।

हिं...