वाराणसी, नवम्बर 27 -- वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में दो अधिकारियों के बीच मारपीट और विवाद की जांच उच्चस्तरीय कमेटी करेगी। प्रकाशन निदेशक डॉ. पद्माकर मिश्र और चीफ प्रॉक्टर प्रो. दिनेश गर्ग के खिलाफ पिछले दिनों जमकर विवाद हुआ था। प्रकरण पर आरोप प्रत्यारोप की जांच के लिए कुलपति के आदेश पर कुलसचिव ने चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी ने रिटायर जिला जज धर्मराज मिश्र और नरेंद्र बहादुर प्रसाद शामिल हैं। उनके अलावा संविवि की लोकपाल शशि रानी मिश्रा और अधीक्षक प्रशासन समिति के नामित किए गए हैं। समिति को प्रकरण की जांच कर शीघ्र आख्या देने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...