वाराणसी, दिसम्बर 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की 20 दिसंबर से होने वाली परीक्षाओं को एक पखवारा और टाल दिया गया है। यह परीक्षाएं अब दो जनवरी से शुरू होंगी। शनिवार को संस्कृत विद्यालय शिक्षक समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गणेश दत्त शास्त्री के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा से मिला। सारी बातें सुनने के बाद कुलपति ने परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने का आदेश जारी किया। समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शास्त्री ने कुलपति को बताया कि शास्त्री और आचार्य के सभी सेमेस्टर परीक्षा को एक साथ कराने का आग्रह पूर्व में भी किया गया था। वर्तमान में शास्त्री और आचार्य प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा फीस जमा करने का विकल्प तक पोर्टल पर नहीं खुला और इनकी परीक्षा समय सारिणी 20 दिसंबर से जारी कर दी गई...