वाराणसी, दिसम्बर 20 -- वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर परीक्षा की तिथि घोषित हो गई है। परीक्षाएं 9 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित होगी। परीक्षा नियंत्रक दिनेश कुमार ने शनिवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। 9 जनवरी से शास्त्री प्रथम, तृतीय, पंचम और आचार्य प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित होंगी। इसके अलावा बैक, श्रेणी सुधार और पिछले सत्रों के व्यक्तिगत परीक्षार्थी भी परीक्षा में शामिल होंगे। बता दें कि पिछले दिनों संस्कृत शिक्षकों के साथ बैठक में कुलपति ने 20 दिसंबर से शुरू होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दो जनवरी से आयोजन के आदेश दिए थे। परीक्षा कार्यक्रम एक सप्ताह और आगे बढ़ा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...