वाराणसी, मई 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षा नौ जून से शुरू हो रही है। विश्वविद्यालय की तरफ से शनिवार को कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ उड़ाका दल का भी गठन किया गया। देश के 350 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा के लिए सभी केंद्राध्यक्षों को हिदायतें जारी की गई हैं। परीक्षा के दौरान प्रबंधक का महाविद्यालय से परिसर में प्रवेश वर्जित होगा। साथ ही नकल की शिकायत आई तो केंद्राध्यक्ष पर मुकदमा कराया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुधाकर मिश्र ने बताया कि 9 से 18 जून तक प्रथम से उत्तर मध्यमा की वार्षिक परीक्षा के साथ आचार्य द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर, शास्त्री चतुर्थ के साथ शास्त्री तृतीय सेमेस्टर बैक के छात्रों की परीक्षा होनी है। 25 हजार से ज्यादा छात्र देशभर से इस परीक्षा में शामिल ह...