वाराणसी, सितम्बर 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के 43वें दीक्षांत समारोह के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। आठ अक्तूबर को होने वाले दीक्षांत में एक और खास बात होगी। वर्षों बाद दीक्षांत समारोह मुख्य भवन से हटाकर अपनी पुरानी जगह यानी दीक्षांत लॉन में होगा। अधिसूचना में सभी स्नातकों को 23 सितंबर तक तय प्रोफॉर्मा में आवेदन करने और 24-25 सितंबर को दीक्षांत परिधान लेने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को योगसाधना केंद्र में कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने दीक्षांत समारोह की तैयारियों में लगी 18 समितियों के साथ बैठक की। कुलपति ने सभी समिति समन्वयकों को कहा कि आगे नवरात्र आने वाला है। इस लिहाज से सभी सदस्य सामन्जस्य बनाकर तैयारी करें। ताकि समारोह में किसी प्रकार की कमी न रह जाए। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थिय...