वाराणसी, अक्टूबर 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षिका से बदसलूकी मामले की जांच उच्चस्तरीय कमेटी करेगी। शिक्षिका की शिकायत पर कुलपति ने जांच कर कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है। बुधवार को दीक्षांत समारोह के बाद संगीत विभाग की अतिथि शिक्षिका के साथ एक छात्र की बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में छात्र शिक्षिका से हाथापाई करता और धमकियां देता दिखाई दिया है। बताया गया कि छात्र पहले भी शिक्षिका से विवाद कर चुका है। मामले की शिकायत शिक्षिका ने कुलपति से की है। कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि मामले की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी मौके पर सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों-बयानों की जांच कर रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट के आधार पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परिस...