बदायूं, जुलाई 26 -- बदायूं, संवाददाता। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने संविलियन विद्यालय सखानूं के प्रधानाध्यापक भारत सिंह को निलंबित कर दिया है और निलंबन अविधि में उझानी बीआरसी से संबद्ध किया है। संबंधित प्रधानाध्यापक पर गंभीर आरोप हैं। प्रधानाध्यापक की जांच बीईओ उझानी प्रशांत कुमार को दी गयी है। जिला समन्यवयक एमडीएम हिना खान ने सात जुलाई को संविलियन विद्यालय सखानूं का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्तर पर कुल 334 के सापेक्ष 172 छात्र एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर 230 के सापेक्ष 73 छात्र-छात्राएं मिले, जो नामांकन के सापेक्ष न्यून था। 28.15 किलो आटा की जगह 20 किलो आटा की रोटी तैयार करायी जा रही थीं। निम्न स्तर की आलू सोयाबीन की सब्जी तैयार करायी गयी थी। निरीक्षण के दौरान फल का वितरण नहीं किया गया था। बच्चे जमीन पर बैठकर अपने घर से...