मोतिहारी, अप्रैल 17 -- अरेराज निसं। अपर सचिव शक्षिा विभाग पटना द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में विभन्नि प्रखंडो से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर अरेराज प्रखण्ड का इकलौता अति प्राचीन राजकीय कन्या मध्य वद्यिालय का पार्वती सोमेश्वर नाथ गर्ल्स हाई स्कूल अरेराज में पीएमश्री योजना के तहत संविलयन कर दिया गयाहै। एक एकड़ भूखंड वाले इस प्राचीन कन्या वद्यिालय का अस्तत्वि मिट जाने से अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। एक ओर पार्वती कन्या उच्च वद्यिालय अरेराज को पीएमश्री योजना में शामिल कर लिये जाने से लोगो में एक ओर जहां खुशी व्याप्त है वहीं दूसरी ओर इस कन्या मध्य वद्यिालय के नामोनिशान मिट जाने से लोग दुखी है। इस योजना के तहत जिले के 39 राजकीय ,राजकीयकृत ,प्रोजेक्ट कन्या माध्यमिक व उच्च माध्यमिक वद्यिालयों मे पीएम श्री योजना में शामिल किया गया है जिसमें ...