चक्रधरपुर, जनवरी 27 -- चक्रधरपुर।मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, चक्रधरपुर में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा एवं राष्ट्रभक्ति के वातावरण में किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने भारत के संविधान के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गान का सामूहिक गायन किया गया, जिससे संपूर्ण परिसर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव श्रीमति प्रिया देवी, सभी शिक्षकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा बी.एड. एवं डी.एल.एड. के प्रशिक्षु उपस्थित रहे। मौके पर कॉलेज की सचिव प्रिया देवी ने भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान केवल नियमों का संकलन ...