कानपुर, नवम्बर 26 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। भारतीय जीवन बीमा निगम के मंडल कार्यालय गेट पर बुधवार को संविधान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/जन जाति एवं बुद्धिस्ट भारतीय जीवन बीमा निगम कर्मचारी कल्याण संघ की ओर से आयोजित संगोष्ठी में क्षेत्रीय महासचिव हरिनाथ कुमार ने कहा कि संविधान की मूल भावना धर्म निरपेक्ष समता मूलक समाज की स्थापना करना है। कार्यक्रम में मौजूद सभी सदस्यों को संविधान की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर विष्णु मिश्र, बीडी रावत, अनुराग श्रीवास्तव, सीएल कुरील, प्रमोद कुमार, जगजीवन राम, राम अवध, वंदना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...