भागलपुर, जुलाई 3 -- भागलपुर। संविधान की प्रस्तावना से 'सेक्युलर और 'सोशलिस्ट शब्द हटाने संबंधी आरएसएस के दत्तात्रेय होसबोले के बयान के खिलाफ बुधवार को स्टेशन चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) के तत्वावधान में दत्तात्रेय होसबोले का पुतला फूंका गया। प्रदर्शनकारियों ने आरएसएस को संविधान विरोधी, मनुवादी और पूंजीपति समर्थक बताते हुए आरोप लगाया कि यह बयान उनके गुप्त एजेंडे को उजागर करता है। उन्होंने शहीद भगत सिंह और डॉ. आंबेडकर के धर्मनिरपेक्ष-लोकतांत्रिक व समाजवादी भारत के सपने को पूरा करने का संकल्प लिया। मौके पर संजय यादव, सोहेल दास, अलका, सोनू कुमार, मनोज, उदय शंकर, ई. एसएन ठाकुर आदि उपस्थित थे। उक्त बातों की जानकारी संगठन की ओर से रामानंद पासवान और सोनम राव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...