गिरडीह, दिसम्बर 12 -- बगोदर, प्रतिनिधि। अंबेडकर फाउंडेशन के द्वारा संविधान से समाधान व सक्रिय नागरिकता की भूमिका पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। बगोदर के जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में 35 की संख्या में प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। जिसका समापन गुरुवार को हुआ। प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षार्थियों को संविधान की प्रस्तावना में वर्णित मूल्यों की जानकारी दी गई। दूसरे दिन नागरिक अधिकारों एवं कर्तव्यों पर चर्चा - परिचर्चा की गई। अंतिम दिन संविधान में वर्णित धाराओं, अनुच्छेदों, मानव मूल्यों से जुड़े मुद्दों के निराकरण हेतु आवेदन लिखने की प्रक्रिया बताई गई। अंबेडकर फाउंडेशन के सचिव दशरथ दास ने बताया कि वी द पीपुल अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि हर समस्या का समाधान है बशर्...