प्रयागराज, जून 6 -- कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को कोटवा गांव में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और संविधान बचाने का संकल्प लिया। बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष मिश्र ने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को 43 सीटें जिताकर यूपी की जनता ने यह साबित कर दिया था कि संविधान से खिलवाड़ करने वाले की खैर नहीं है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने देश के किसानों, मजदूरों, युवाओं और व्यापारियों को जुमले बाजी कर ठगा है। कोऑर्डिनेटर और गंगापार प्रभारी राहुल त्रिपाठी और गंगापार जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद, राधारमण यादव, डॉ. जगत नारायण सिंह, आलोक उपाध्याय ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन अंबरीष पांडेय ने किया। भोला तिवारी, जगन यादव, दीपक बिंद, मंजू सोनकर आदि मौजूद र...