रांची, फरवरी 15 -- रांची, संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संदीप मेहता ने कहा कि संविधान की भूमिका समाज में परिवर्तन लाने और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने की है। न्यायिक प्रक्रिया के अधिकार को लेकर संविधान एक ऐसे दृष्टिकोण को दर्शाता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि आपराधिक न्याय प्रणाली न्यायपूर्ण, निष्पक्ष और समान हो, क्योंकि न्यायिक प्रक्रिया का अधिकार एक मौलिक अधिकार है। उन्होंने जस्टिस संदीप मेहता स्व. जस्टिस एमवाई इकबाल के जीवन एवं उनकी धरोहर के स्मरण में संत जेवियर्स कालेज के ऑडिटोरियम में इंडियन एसोसिएशन आफ लायर्स की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया का अधिकार यह सुनिश्चित करता है कि राज्य अपने कार्यों के लिए जिम्मेदार है। पुलिस और अभियोजन पक्ष अपनी शक्तियों का दुरुपयोग न क...