रामपुर, फरवरी 24 -- गाडगे यूथ ब्रिगेड की ओर से आंबेडकर पार्क में भारत के महान संत और दार्शनिक बाबा संत गाडगे की जंयती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मोहनलाल सैनी और मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ हरिश चंद्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम में बोलते हुए सूर्य प्रकाश पाल ने कहा कि जिस तरह महात्मा बुद्ध, महात्मज्योतिबा फूले और कबीर से बाबा साहब प्रभावित थे। उससे कहीं ज्यादा प्रभाव आंबेडकर पर गाडगे बाबा का पड़ा था। इस अवसर पर डॉ चन्द्रा ने कहा कि जब तक जन-जन तक संविधान नहीं पहुंचेगा तब तक गाडगे बाबा के मूल्य नहीं पहुंच पाएंगे। मोहनलाल सैनी ने संत गाडगे के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में म...