मुजफ्फरपुर, मार्च 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस जिला इकाई के द्वारा भारतीय संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष सच्चिदानंद सिन्हा की पुण्यतिथि गुरुवार को बीएमपी-6 दुर्गापुरी में आयोजित की गई। सभी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. रविशंकर चैनपुरी ने की। कहा कि बिहार विधानसभा जहां पर है वह जमीन उनके द्वारा दान दी गई। पटना एयरपोर्ट भी उनके द्वारा दी गई जमीन पर बनाया गया। सिन्हा लाइब्रेरी उनके द्वारा स्थापित की गई। मौके पर उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, महासचिव राजीव कुमार, संगठन सचिव डॉ. दीपक कुमार सिन्हा, साकेत वर्मा, सुबंश कुमार श्रीवास्तव, नरेश कुमार अधिवक्ता, विजय कुमार मलिक, सुरेंद्र प्रसाद इत्यादि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...