नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज में बुधवार को संविधान बनाने वाली संविधान सभा की उन 15 महिलाओं को समर्पित डिजिटल म्यूजियम शुरू किया। इसका उद्घाटन इस कॉलेज की छात्रा और वर्तमान में डायरेक्टर साउथ कैंपस तथा दिल्ली की पूर्व मेयर प्रो.रजनी अब्बी ने किया। उन्होंने इस पहल की सराहना की और कहा कि यह प्लेटफार्म उन महिलाओं की आवाजों और विचारों को संरक्षित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया, जिससे इस पहल के प्रति उनकी उत्सुकता साफ दिखी। इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो.बिजयालक्ष्मी नंदा ने कहा कि हमें गर्व है कि हम उन 15 महिलाओं के योगदान को सम्मान दे रहे हैं जिन्होंने संविधान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके नाम और काम को याद रखन...