नई दिल्ली, मई 6 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। जाति जनगणना कराए जाने के ऐलान के बाद केंद्र सरकार पर आरक्षण की 50 फीसदी सीमा को खत्म करने का दबाव बढ़ता जा रहा है। पूरे देश में इस मांग को उठाने के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरने ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने निजी शिक्षण संस्थानों में भी आरक्षण लागू करने की मांग उठाई है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स पर पोस्ट कर कहा कि कार्यसमिति की दो मई को हुई बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष ने सोमवार रात प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। जाति जनगणना के मुद्दे पर प्रधानमंत्री पर यूटर्न लेने का आरोप लगाते हुए खरगे ने पत्र में तीन सुझाव भी दिए हैं। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में खरगे ने अपने 16 अप्रैल 2023 को लिखे पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि उन्होंने पहले भी मा...