बलिया, अप्रैल 13 -- बलिया, संवाददाता। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह कलक्ट्रेट स्थित अम्बेडकर संस्थान पहुंचे और संविधान शिल्पी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर भारतीय समाज के एक महान नेता, सामाजिक सुधारक और भारत के संविधान के शिल्पकार थे। उन्होंने जिस समतामूलक समाज की परिकल्पना की थी, उसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने जीवन भर शिक्षा के प्रति समर्पण और समाज में समानता की स्थापना के लिए संघर्ष किया। उनका तही योगदान उन्हें इतिहास में एक विशेष स्थान दिलाता है। ऐसे महान विचारक का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के 'महू नामक स्थान पर हुआ था, जिसे अब डॉ...