जहानाबाद, मई 30 -- घोसी, हुलासगंज एवं मखदुमपुर प्रखंड में भाकपा माले का प्रखंड सम्मेलन आयोजित घोसी एवं हुलासगंज में 21 सदस्यीय कमेटी का गठन जहानाबाद, नगर संवाददाता। घोसी, हुलासगंज एवं मखदुमपुर प्रखंड में भाकपा माले का प्रखंड सम्मेलन आयोजित हुआ। घोसी प्रखंड का सम्मेलन साहू बीघा में हुलासगंज प्रखंड सम्मेलन हुलासगंज एवं मखदुमपुर का प्रखंड सम्मेलन नवाबगंज में संपन्न हुआ। प्रखंड सम्मेलन से पुन: इस बार भी प्रखंड सचिव क्रमश: अरुण बिंद, प्रभात कुमार एवं धनेश्वर मांझी को चुना गया। घोसी एवं हुलासगंज प्रखंड सम्मेलन के उद्घाटन जिला सचिव रामाधार सिंह तथा मखदुमपुर प्रखंड के सम्मेलन का उद्घाटन विनोद कुमार भारती ने किया। घोसी प्रखंड के सम्मेलन के पर्यवेक्षक प्रभात कुमार, हुलासगंज प्रखंड के पर्यवेक्षक अरुण बिंद एवं मखदुमपुर प्रखंड के पर्यवेक्षक राम उदय कु...