बेगुसराय, अक्टूबर 22 -- नावकोठी, निज संवाददाता। संपूर्ण देश में अराजकता का माहौल है। बाबा साहेब अंबेदकर द्वारा रचित संविधान व लोकतंत्र पर खतरा का बादल मंडरा रहा है। संघ परिवार के इशारे पर काम करने वाली भाजपा सरकार की ओरसे इसे नित नवीन लोकलुभावन नारे देकर इससे अलग होकर मतदाताओं से लोकतांत्रिक अधिकार मतदान का अधिकार भी छीनने की कोशिश जारी है। नौजवानों को सब्जबाग दिखाकर उसे अपने रास्ते से भटकाने की कोशिश संघ परिवार द्वारा की जा रही है। दो करोड़ नौजवानों को प्रतिवर्ष देने का वादा करने वाली केन्द्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार सत्ता में आने के बाद इसे जुमला करार दिया। ये बातें पूर्व सांसद सह भाकपा के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बुधवार को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की नावकोठी में आयोजित बैठक में कही। उन्होंने कहा कि एक ओर लोकलुभावन नारे देक...